Wednesday, January 26, 2011

एक जंगल में दो शेर रहते नहीं.................

बाद मरने के कुछ काम ऐसा करो
भूत बन कर सभी को डराया करो

प्यार करना कोई जुर्म जानम नहीं
प्यार अब्बा से लेकिन छुपाया करो

एक जंगल में दो शेर रहते नहीं
इसलिये बज़्म में तुम न आया करो

मैं कैसा हूँ, कैसे पता ये चले
कुछ उधारी मुझे देके देखा करो

ऊम्र लम्बी हो कैसे? ये नुस्ख़ा सुनो
"लुत्फ़ी"बस ज़ुल्फ़-ए-जानां से खेला करो..............

0 comments:

Post a Comment