Sunday, January 30, 2011

दुवाओं में वो ताक़त है,फरिश्तों को झुका लें हम...........

जवाँ हूँ मैं,जवाँ हो तुम,जवाँ दिल को संभालें हम 
कि होगा क्या?किसे है पता?कोई भी ग़म न पालें हम


न अरमान हैं,न ही कोई तमन्ना,न ही कोई ख्वाहिश है
कि दिल में जो छुपी है इक शरारत को जगा लें हम


वफ़ादार रहना,न होना ख़फा और न बनना कभी बेवफ़ा
वफ़ा के इन सितारों से ज़िन्दगी को सजा लें हम

हम एक हैं,साथ रहना है हमको,ज़रा सब्र कर लो सनम
चन्द दिन की जुदाई को गले से अब लगा लें हम


ख़ुशी से रहेंगे सभी लोग मिलके न होगा कोई भी दुखी
ख़ुशी बरसेगी दुनियां में कि रोतों को हंसा लें हम


है संगीत हर ज़िन्दगी की ज़रूरत,ख़ुशी का ख़ज़ाना है
मिलेगा अब सुकूं दिल को झूम के आ गा लें हम


मुश्किलें होंगी आसाँ,बला दूर होगी,जो दिल से दुआ कीजिये
दुवाओं में वो ताक़त है,फरिश्तों को झुका लें हम


मोहब्बत का मौसम सुहाना लगे है,सुहानी है इसकी फ़ज़ा
फ़ज़ा के इन हसीं दिलकश नज़ारों को चुरा लें हम...............

0 comments:

Post a Comment