प्यार का नाम बस प्यार है
दर्द-ए-दिल की दवा यार है
गुल से नाज़ुक है कुछ भी नहीं
जो चुभे बस वही ख़ार है
जंग-ए-उल्फत में तेरे बगैर
जीता भी गर,तो भी हार है
दम तो निकलेगा ताउम्र अब
बाँके नैनों का ये वार है
चाह कर भी न होगा मिलन
मैं पार इस हूँ,तू उस पार है
"लुत्फ़ी"मैदां से भागा नहीं
रन से भागा है जो नार है................
दर्द-ए-दिल की दवा यार है
गुल से नाज़ुक है कुछ भी नहीं
जो चुभे बस वही ख़ार है
जंग-ए-उल्फत में तेरे बगैर
जीता भी गर,तो भी हार है
दम तो निकलेगा ताउम्र अब
बाँके नैनों का ये वार है
चाह कर भी न होगा मिलन
मैं पार इस हूँ,तू उस पार है
"लुत्फ़ी"मैदां से भागा नहीं
रन से भागा है जो नार है................
0 comments:
Post a Comment