Thursday, December 30, 2010

ऐ दोस्त मेरे तू जाँ है मेरी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

ऐ दोस्त मेरे तू जाँ है मेरी, तू है जहाँ मैं हूँ वहीं
ग़म जो भी हो छू हो जाता है, लेता हूँ तेरा जो नाम कहीं

हर रोज़ हज़ारों मिलते हैं,पर तुझ से अच्छा कोई नहीं
लाखों में तू ही सच्चा है और तुझ से सच्चा कोई नहीं
जो तू ज़िंदा तो मैं ज़िंदा, जो तू नहीं तो मै नहीं
ऐ दोस्त मेरे तू जाँ है.........................................

अंदाज़ तेरा तेरे जैसा, तू ख़ुद जैसा ही लगता है
हर बात नई सी तेरी तू हर वक़्त नया सा लगता है 
अंदाज़-ए-बयां क्या ज़िक्र करूँ,ये मेरे बस की बात नहीं
ऐ दोस्त मेरे तू जाँ है...........................................

जब साथ तेरा हो तो मुझको हर सिम्त बहारें दिखती हैं
अँधेरा उजाला लगता है और रातें दिन हो जाती हैं
गर साथ तेरा हो तो मुझको प्यारा किसी का साथ नहीं
ऐ दोस्त मेरे तू जाँ है..................................................

तुझसा ही मीत मिले सबको ऐसी सबकी तक़दीर कहाँ
जो सामने तेरे टिक पाये, दुनिया में ऐसा वीर कहाँ
औरों से तुलना क्या करना, तू कहीं है, और कहीं
ऐ दोस्त मेरे तू जाँ है......................................

या रब! उसके ग़म मेरे हों और मेरी खुशियाँ उसकी हों
काँटों का सेज़ मिले मुझको,कलियों की बिस्तर उसकी हो
ऐ "रामिश","लुत्फी" कहता है, तू देव है, इन्सान नहीं
ऐ दोस्त मेरे तू जाँ है..............................................  

Wednesday, December 29, 2010

हौले-हौले ही सही .............

क्यों कर मांगी थी मुहब्बत की दुहाई मैंने
आग ख़ुद अपने ही दिल में थी लगाई मैंने

सुब्ह ना चैन मिला, शाम को ना क़रार मिला
रात भर रोके थी वक़्त बिताई मैंने

याद आती है मिलन की वो पहली रात
हौले-हौले ही सही थी उनको सती मैंने

दिल में उतरे तो ज़ख्म-ए-दिल को देख लिया
दाग़-ए-दिल को थी कैसे-कैसे छुपाई मैंने...................

ज़िन्दगी इक पहेली ....................

ज़िन्दगी इक पहेली सी है
चार दिन की सहेली सी है

बात तेरी है मीठी शहद
याद तेरी करेली सी है

तेरा चेहरा है खिलता कँवल
बू - ए- गेसू चमेली सी है

संगमरमर है तेरा बदन
रूह तेरी हवेली सी है

आ समा "लुत्फी" के रूह में
तेरी हस्ती अकेली सी है......................

Friday, December 24, 2010

जब तू दुल्हन...................

रोज़ उनसे मुलाक़ात हो
दिल से दिल की कोई बात हो 


छत पे हों दोनों तन्हाई में
चांदनी से भरी रात हो


जीत सकता हूँ दुनिया को मैं
हाथों में गर तेरा हाथ हो


जब तू दुल्हन, मैं दूल्हा बनूँ
चाँद-तारों की बारात हो


हर सू मंज़िल नज़र आएगी
जो सफ़र में तेरा साथ हो


"लुत्फी" जी इक वफ़ा के लिए 
मर भी जाएँ तो क्या बात हो ........ 



राज़ को राज़ तक ही रहने दो
ख़ास हूँ ख़ास तक ही रहने दो


अपने दिल से जुदा न करना मुझे
पास हूँ पास तक ही रहने दो


ज़िन्दा सांसें हैं तेरी सांसों से
साँस को साँस तक ही रहने दो


बात बढ़ने से रिश्ते टूटेंगे
बात को बात तक ही रहने दो


टूटे दिल में तराने छेड़ो नहीं
सुर को अब साज़ तक ही रहने दो


हद से गर बढ़ गईं तो क्या होगा? 
नाज़ को नाज़ तक ही रहने दो


तय करूँ क्यों मैं राह-ए=मंज़िल को
आस हूँ आस तक ही रहने दो


कल को सोचेंगे क्या करें "लुत्फी"
आज को आज तक ही रहने दो ..........

Tuesday, December 21, 2010

क्यों मै ग़ैरों का ऐतबार करूँ
जो भी करना है अपने-आप करूँ


जो ख़ता एक बार हो जाये
वो ख़ता क्यों मैं बार-बार करूँ


झूट के खंडरों से नफरत है 
सच की शहनाइयों से प्यार करूँ


नींद आये न जब भी रातों में
माँ तेरी लोरियों को याद करूँ


पहले माँ की तमन्ना पूरी हो 
जो भी करना है उसके बाद करूँ


वो जो नादान बन के बैठे हैं
उनकी हर इक ख़ता क्यों माफ़ करूँ


तेरी हर इक अदा है प्यारी सी
तेरी हर इक अदा को प्यार करूँ


अपनी सारी बुराई दो करके
अपनी अच्छाइयों  को चार करूँ


दिल मेरा जिसको न गवाही दे
काम वो क्यों ऐ मेरे यार करूँ


मै भी ऊँगली कटा के कुछ दिन में
ख़ुद को जन्गबाज़ों में शुमार करूँ


ख़्वाब में भी जो सपने पूरे न हों
वैसे सपनों की मै न चाह करूँ


Thursday, December 9, 2010

दिल लगाना ज़रा सोचके 
चोट खाना ज़रा सोचके

ना खुदा हूँ ,न हूँ देवता
सर झुकाना ज़रा सोचके

दम निकल जायेगा दर्द से
दिल दुखाना ज़रा सोचके

ग़म में मर जाऊंगा मै सनम
दूर जाना ज़रा सोचके

उलटे तुम को न रोना पड़े
आज़माना ज़रा सोचके

अश्कों से दोस्ती तोड़कर
मुस्कुराना ज़रा सोचके

बाद मुद्दत के सोया हूँ मैं
तुम जगाना ज़रा सोचके

लूँगा बदला मैं हर ज़ख़्म का
आज आना ज़रा सोचके

मुझसा आशिक़ मिलेगा नहीं
मुंह छुपाना ज़रा सोचके

सुन के रोने लगेगी  फ़ज़ा
लुत्फी गाना ज़रा सोचके.....


    

Monday, December 6, 2010

मोतियों से तुम्हें.................

याद रखना,क़सम से आऊंगा
प्यार के वादे को निभाऊंगा


इन परिंदों से ना ख़फा होना
मै फलक पर तुझे ले जाऊंगा


भूल कर भूल तुम नहीं सकते
पाठ उल्फत का यूँ पढ़ाऊंगा


मुझसे हो आशना तेरी हस्ती
तेरी सांसों में यूँ समाऊंगा


दिल को मज़बूत तुम ज़रा कर लो
ग़म-ए-हस्ती को मैं सुनाऊंगा


बाद मरने के मुझको छाया मिले
पौधा छोटा सा इक  लगाऊंगा


सोने-चांदी की तू ना परवा कर
मोतियों से तुम्हें  सजाऊंगा


आज नाशाद हैं ये साज़ तो क्या
याद में तेरी गुनगुनाऊंगा


दिल से  खुद अपने ही तु पूछ ज़रा
कैसे तुझको मैं भूल पाऊंगा


"लुत्फ़ी" जी गर कभी मज़ाक़ किया
लौट कर मैं कभी ना आऊंगा.........................